इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Virus Update Today : भारत में कोरोना की रफ़्तार आये दिन कम होती जा रही है जोकि एक अच्छी बात है। व्ही बतादें स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 20 हजार से भी कम कोरोना केस मिले हैं। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज इस संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। (Corona Virus Update Today) हालांकि की मौत के आकंडों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में देश में 19,968 कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 673 मरीजों की मौत हुई है। मौतों का यह आंकड़ा चौकाने वाला है। (Corona Virus Update Today) यह आंकड़ा शानिवार की तुलना में दोगुना है। शनिवार को 325 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि केसों का घटना एक राहत की खबर भी है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम होता देख उत्तर प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश से सभी कोरोना से जुड़ी पाबंदियां हटा दी हैं। वहीं आज से प्रदेश में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कार्यालय भी खोले जा सकेगें। इसके भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। (Corona Virus Update Today)