होम / Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, 50,407 नए केस

Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, 50,407 नए केस

• LAST UPDATED : February 12, 2022

Coronavirus Cases Today

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना (corona) की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। पिछले कुछ दिनों से केसों में कमी आने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकारों ने भी राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 50,407 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 1,36,962 लोग स्वस्थ भी हुए, लेकिन वहीं 804 लोग कोरोना महामारी का ग्रास भी बन गए हैं।

1,36,962 मरीजों ने दी कोरोना को मात (Coronavirus Cases)

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में आज 1,36,962 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं नए मरीजों में भी कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि देश में अब 6,10,443 लोग ही कोरोना से ग्रस्ति शेष हैं जो अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैंं।

जानें देश में अभी तक कितनी डोज लगी (Total Vaccine in India)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी एडवाइजरी को फॉलो करते हुए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका कोविड नियमों की सख्ती से पालन करना है। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीमें देश भर में लोगों को वैक्सीनेट करने का काम कर रही हैं। अभी तक देश में 1,72,29,47,688 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook