होम / Coronavirus In India 387 लोग कोरोना की जंग से हारे

Coronavirus In India 387 लोग कोरोना की जंग से हारे

• LAST UPDATED : December 25, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Coronavirus In India कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चिंताओं के बीच देश में कोरोना का पहला कहर भी अभी थमा नहीं है। केंद्र सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 7,189 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 387 लोग कोरोना से हारे भी हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भारत में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,79,815 हो गई। सक्रिय मामले अब 77,032 रह गए हैं।

Read More : Coronavirus Omicron Variant Effect on Children In India पांच साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा खतरा

ये है अभी तक मरने वालों की कुल संख्या (Coronavirus In India)

देश में कोरोना से 387 लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी की शुरुआत से अब तक देश में इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,79,520 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों में सुबह आठ बजे तक 484 की गिरावट कमी दर्ज की गई है। वहीं राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.40 फीसदी दर्ज की गई है।

इतने लोग हो चुके हैं स्वस्थ (Coronavirus In India)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 58 दिन से नए कोरोना मामलों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे रिकॉर्ड की गई है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट दर 0.65 फीसदी दर्ज की गई थी जो बीते 82 दिन से दो फीसदी से भी कम है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। शुक्रवार को 7,286 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पतालों डिस्चार्ज हुए।

Also Read: Haryana Night Curfew आज से रात 11 से सुबह 5 बजे तक आमजन के आवागमन पर पाबंदी

Connect With Us : Twitter Facebook