होम / Coronavirus India Report Today देश में अब 98.60 रिकवरी रेट, 6,561 नए केस

Coronavirus India Report Today देश में अब 98.60 रिकवरी रेट, 6,561 नए केस

• LAST UPDATED : March 3, 2022

Coronavirus India Report Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Coronavirus India Report Today देशभर में कोरोना का कहर थम रहा है। कल की अपेक्षा आज गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 6,561 नए केस सामने आए हैं। वहीं यह भी बता दें कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 142 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधर आया है जिसके बाद अब देश में 98.60 रिकवरी रेट पहुंच गया है।

इस समय देश में इतने सक्रिय केस Total Active Cases

कल की बात करें तो कोरोना के 7,554 नए केस सामने आए थे जबकि मंगलवार को 6,915 नए मामले मिले थे। एक्टिव केसों में भी काफी सुधार है, अब कोरोना के कुल 77,152 एक्टिव केस ही रह गए हैं। यह भी बता दें कि कोरोना से अब तक 5,14,389 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

हरियाणा में भी कोरोना के केसों में कमी (Haryana Corona Cases)

हरियाणा में कोरोना केस कम होते जा रहे हैं। 2 मार्च को सांय तक कोरोना के 232 नए केस आए। कैथल, जींद, सोनीपत में कोई केस नहीं मिला। प्रदेश में 14658 सैंपल लिए गए। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 1532 ही रह गए हैं। होम आइसोलेशन में 1410 केस हैं।प्रदेश में आज तक 9,82,189 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 9,70,066 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 1.30 प्रतिशत तक आ गया। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10568 तक पहुंच गई है।

Connect With Us: Twitter Facebook