Categories: देश

Coronavirus Live Updates : देशभर में कोरोना के आए 1249 केस

इंडिया न्यूज, New Delhi (Coronavirus Live Updates) : देशभर में कोरोना का नाम थमने का नाम नहीं ले रहा। 1,249 नए मामलों के साथ भारत के सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 7,927 हो गई है। कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है।

कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाएं : प्रधानमंत्री

Coronavirus Live Updates

इस बीच देश में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि के बीच देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कल उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें कहा गया कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। इस कारण्न्हों ने अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने तथा लोगों द्वारा कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाए जाने पर जोर दिया।

विश्व में यहां मिला था पहला केस, फिर विश्वभर में मचा था हड़कंप

Coronavirus Live Updates

जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।

सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें

Coronavirus Live Updates
  • हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या थी 20 लाख

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update : हरियाणा में एक बार फिर कोरोना की दस्तक, 25 नए केस

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

10 hours ago