होम / Coronavirus live updates : भारत में आज आए 99 केस, एक्टिव केस मात्र अब इतने

Coronavirus live updates : भारत में आज आए 99 केस, एक्टिव केस मात्र अब इतने

• LAST UPDATED : January 27, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Coronavirus live updates) : भारत में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 99 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद से देश में अभी तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 4,46,82,437 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीज भी काफी घटे है जिसके बाद संख्या 1,896 रह गई है। 24 घंटों में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसके बाद कुल संख्या 5,30,739 हो गई।

Coronavirus live updates

Coronavirus live updates

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Sandeep Singh Sexual Harassment Case : एनसीपी स्टूडेंट विंग की नेशनल प्रेसिडेंट सोनिया दूहन पिहोवा में गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: