इंडिया न्यूज, (Coronavirus Live Updates) : देश में कई दिनों से कोरोना के केसाें में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में पूरे भारत में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 27 लोगों ने दम तोड़ा है। सक्रिय केसों की बात करें तो केस बढ़कर 53,720 हो गए हैं जोकि चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है। डेली पॉजीटिविटी रेट 6.78% और वीकली रेट 4.49 प्रतिशत पहुंच गया है। इसके अलावा मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 14 दिन यानी 1 से 14 अप्रैल तक देश में लगभग 90 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं कोरोना से देशभर के हालात के बारे में बताएं तो केरल सबसे टॉप पर चला रहा है। यहां 3065 नए केस मिले, 1892 लोग ठीक हुए, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। यहां इस समय 18,663 एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 1420 नए केस आए हैं और 6 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई, सक्रिय केस 4,311 हो गए हैं। फिर तीसरे नंबर पर आता है महाराष्ट्र, यहां भी केसों में लगातार वृदि्ध देखी जा रही है। हरियाणा इस समय चौथें ओर उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर चल रहा है।
आपको बता दें कि आप बार-बार अपने हाथों को किसी कीटाणुनाशक या अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश से साफ करते रहें। अगर घर यह मौजूद न हो तो कम से कम साबुन और पानी से 20 सेेकंड तक धोएं ताकि हाथों पर मौजूद वायरस मर जाए या निकल जाए।
वायरस के किसी भी प्रकार के संपर्क से बचाव के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप घर से बाहर निकलते समय कोई मास्क अवश्य पहनें ताकि जाने-अनजाने में भी वायरस आपको छू भी न सके। मास्क पहनने से आपके आस-पास के वातावरण से किसी भी प्रकार के वायरस के सांस लेने की संभावना को रोकता है।
दिनभर में आपके हाथ कहीं न कहीं टच में रहते हैं। इसलिए यदि आप अपने चेहरे पर वायरस वाले इन हाथों को छूते हैं, तो वायरस आपकी आंखों, नाक या मुंह के जरिये शरीर में प्रवेश कर जाएगा। इसीलिए आंख, नाक और मुंह को ज्यादा न छूएं।
COVID-19 मानव संपर्क के माध्यम से फैलता है, अगर कोई छींकता है, खांसता है तो वायरस हवा में आज जाते हैं जिसके संपर्क में आने से हम इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए लोगों से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें।
जितना संभव हो सके यात्रा करने से बचें। यहां तक कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सार्वजनिक स्थ्लों भीड़भाड़ वाले वाहनों से बचें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इससे बचना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अनुसारजब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
यह भी पढ़ें : Haryana-Punjab Coronavirus Live Update : हरियाणा-पंजाब में फिर बढ़ने लगी रफ्तार, आज आए इतने केस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…