इंडिया न्यूज, New Delhi (Coronavirus Live Updates) : देश में कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। फिर से केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आज सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार में एक दिन में कोरोना के 1,300 नए मामले आए हैं जिसने फिर से टेंशन बढ़ानी शुरू कर दी है।
आज आए केसों के बाद देश में अभी तक कोरोना की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,46,99,418 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो यह संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है। विभाग का कहना है कि एक दिन में नए मामलों की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है जिसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई है।
आपको यह भी बता दें कि देशभर में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,60,997 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।
इस बीच देश में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि के बीच देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कल उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें कहा गया कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। इस कारण्न्हों ने अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने तथा लोगों द्वारा कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाए जाने पर जोर दिया।
जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था, जिसके बाद न जाने कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा था, लेकिन अभी भी लगातार केसों में उतार-चढ़ाव जारी है।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : MLA Balraj Kundu Black Mail Case : निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग का प्रयास
यह भी पढ़ें : Policeman Committed Suicide : ऑनलाइन गेम में हारे लाखों रुपए, तनाव में आ पुलिसकर्मी ने मधुबन अकादमी में किया सुसाइड
प्रकृति ने इंसान को सेहतमंद रखने के लिए अनमोल खजाना दिया है। हमारे आसपास मौजूद…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh Fire Accident: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala's Memories : पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौधरी…
कहने को ओम प्रकाश चौटाला अब हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनकी यादें आज…
वर्ष-2024 में 841 नशा तस्करों के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकद्दमे India News Haryana (इंडिया…
गोहाना के छिछड़ाना गांव में बिजली कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो अब…