होम / Coronavirus Live Updates : भारत में कोविड-19 के 865 नए मामले, 4 की मौत

Coronavirus Live Updates : भारत में कोविड-19 के 865 नए मामले, 4 की मौत

BY: • LAST UPDATED : May 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Coronavirus Live Updates, नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 865 नए मामले आए हैं वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,179 से घटकर 9,092 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,818 हो गई है। मृतकों में वह एक मरीज भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है।

अभी तक इतने लोग आ चुके चपेट में

आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.49 करोड़ (4,49,84,923) हो गए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार इस बीमारी से उभरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,44,013 हो गई है तथा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : Haryana Heavy Storm : प्रदेश में तेज आंधी ने मचाया कहर, कई जगह पेड़ और खंभे गिरे

यह भी पढ़ें : Haryana Police : हरियाणा पुलिस में अब नहीं दिखाई देगी तोंद, विज ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 77:‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का वीरवार को 77वां दिन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT