इंडिया न्यूज, Coronavirus Live Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनो वायरस के 918 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 6,350 हो गए हैं। देश का कोविड -19 से मरने वालों का आंकड़ा भी अब 5,30,806 हो गया है। आज की रिपाेर्ट में 4 और मौत के मामले सामने आए हैं जिसमें दो केस राजस्थान, एक कर्नाटक और एक मौत केरल का शामिल है।
यह भी पढ़ें : Himachal Earthquake : चंबा में भूकंप के 2 झटकों से सहमे लोग
अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।
मालूम रहे कि बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।
देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…
कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal : महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर…
अटल सरकार में शुरू हुए व्यवस्था परिवर्तन के काम को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम…