होम / Coronavirus Omicron Variant India थम रही तीसरी लहर, मात्र 34,113 नए केस

Coronavirus Omicron Variant India थम रही तीसरी लहर, मात्र 34,113 नए केस

• LAST UPDATED : February 14, 2022

Coronavirus Omicron Variant India

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Coronavirus Omicron Variant India भारत में नित रोज कोरोना (Covid-19) के केसों में कमी आती जा रही है जोकि सभी के लिए काफी सुखद है। पहली और दूसरी लहर के बाद कोरोना की तीसरी लहर भी अंतिम छोर पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में मात्र 34,113 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 346 लोग जिंदगी की जंग हारे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना की गति पर लगाम लगती नजर आ रही है जोकि राहत की बात है।

देश में अभी तक 1,72,95,87,490 करोड़ डोज लगी

कोरोना को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें वैक्सीनेट करने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक देश में 1,72,95,87,490 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। जो कि आगे भी जारी है।

Slowed Down the Speed of Corona
Slowed Down the Speed of Corona

जानें देश में इतने हैं एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में लगातार गिरते जा रहे कोरोना ग्राफ के चलते राहत देखी जा रही है। नए संक्रमितों से ज्यादा लोग कोविड से ठीक होकर घर लौट रहे हैं। इसी कारण अब देश में कुल 4 लाख 78 हजार 882 पॉजिटिव केस अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Also Read: Uttarakhand Assembly Elections 2022 सभी 70 सीटों पर मतदान आज, सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी

Connect With Us: Twitter Facebook