इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
Coronavirus Today Case In India : देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर अब कुछ कम होता नज़र आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कुल 2,34,281 ताजा मामले सामने आये है। लगातार तीसरे दिन भारत में कोरोनोवायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। (Coronavirus Today Case In India ) इसके साथ ही देश में कुल केस 4,10,92,522 पर पहुंच गए है। वही इसके अलावा देश में अब तक पिछले 24 घंटे में 3,52,784 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक 3,87,13,494 लोग कोरोना से जंग जीत गए है ।
एक तरफ जहां कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है तो वहीं दूसरी और मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान 893 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। जो कल के मुकाबले ज्यादा है। कल 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। देश के कुल मौतों के आंकड़ा की बात की जाए तो अब तक 4 लाख 94 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी है।