होम / Coronavirus Today Case In India बीते 24 घंटे में आये कोरोना के 2,34,281 मामले

Coronavirus Today Case In India बीते 24 घंटे में आये कोरोना के 2,34,281 मामले

• LAST UPDATED : January 30, 2022

Coronavirus Today Case In India बीते 24 घंटे में आये कोरोना के 2,34,281 मामले

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

Coronavirus Today Case In India : देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर अब कुछ कम होता नज़र आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कुल 2,34,281 ताजा मामले सामने आये है। लगातार तीसरे दिन भारत में कोरोनोवायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। (Coronavirus Today Case In India ) इसके साथ ही देश में कुल केस 4,10,92,522 पर पहुंच गए है। वही इसके अलावा देश में अब तक पिछले 24 घंटे में 3,52,784 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक 3,87,13,494 लोग कोरोना से जंग जीत गए है ।

लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े

Coronavirus Today Case In India

एक तरफ जहां कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है तो वहीं दूसरी और मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान 893 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। जो कल के मुकाबले ज्यादा है। कल 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। देश के कुल मौतों के आंकड़ा की बात की जाए तो अब तक 4 लाख 94 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी है।

Also Read: Extra Green Diesel गाड़ियों की माइलेज 5% तक बढ़ाने वाला ‘नया’ डीजल, प्रदूषण पर भी लगेगी लगाम
Connect With Us: Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT