इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
CoronaVirus Today Update देश में कोरोना के नए मामले रोजाना बढ़ते जा रहे, जानकरी के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 1.60 लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र 41 हजार से ज्यादा नए केस शामिल हैं। इनमें 20318 अकेले मुंबई में हैं।
दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां कल 20 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए। इसी के साथ दिल्ली में छह बड़े अस्पतालों के 750 से ज्यादा डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दिल्ली में कुल सक्रिय केसों की संख्या में 48,178, संक्रमण दर बढ़कर 19.6 फीसदी व पिछले 24 घंटों दिल्ली में 11,869 मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के 27 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पहुंच चुका है। देश में इस वैरिएंट के कुल मामले 3,071 हो चुके हैं। वहीं 1,203 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में अब तक 1009 सामने आ चुके हैं। बीते 24 घंटों में इस राज्य में ओमिक्रॉन के 133 नए केस सामने आए।
हरियाणा में आज सुबह तक बीते 24 घंटों में 3,541 कोरोना के नए मामले सामने आए। 377 लोगों ने इस दौरान इस महामारी को मात दी यानी ठीक हुए हैं और कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों में राज्य में दो लोगों की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या राज्य में अब 13,937 हो गई है।
CoronaVirus Today Update देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन वैरिएंट से दूसरी मौत भी हो गई है। बता दें कि गत माह ओडिशा के बालंगीर में एक महिला में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी जिसकी बाद में मौत हो गई थी। जीनोम सीक्वेंसिंग में महिला ओमिक्रोन से संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मौत की पुष्टि की थी। बता दें कि ओमिक्रोन से यह राज्य में पहली और देश में दूसरी मौत है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राजस्थान में ओमिक्रोन से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
Also Read: Corona Cases Today देश में 1,17,100 केसों ने बढ़ाई चिंता
Also Read: Assembly Election Dates Announced 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित
हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digvijay Chautala In Dabwali : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के…
कांग्रेस पार्टी में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी के सुर जारी India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में…
बोले- कांग्रेस व अन्य दलों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनके राज्यों…
हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घौंट कर रख दिया है। लगातार हरियाणा…