होम / Coronavirus Updates 24 घंटों में 441 लोग जिंदगी की जंग हारे

Coronavirus Updates 24 घंटों में 441 लोग जिंदगी की जंग हारे

BY: • LAST UPDATED : January 19, 2022
2.83 लाख नए मामले मिलने से फिर बढ़ी चिंता

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Coronavirus Updates देश में कोरोना के केसों में अभी कुछ दिन पहले थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब फिर तीन दिन बाद कोरोना के मामलों में उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में करीब 2.83 लाख नए मामले मिले हैं जोकि बीते कल की अपेक्षा 45 हजार ज्यादा हैं। इस दौरान करीब 441 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।

सक्रिय केस 18 लाख के पार Coronavirus In India

Corona Update In World

कोरोना की तीसरी लहर में देश में प्रतिदिने मिल रहे संक्रमितों का आंकड़ा पहले भी ढाई लाख के पार था, लेकिन राहत की बात यह थी कि बीते तीन दिनों इसमें कमी रही। लेकिन आज फिर कोरोना के केसों में इजाफा होने से देश में सक्रिय केसों में उछाल आ गया है। नए मिले संक्रमितों के बाद सक्रिय केसों की संख्या 18.31 लाख पहुंच गई है। इस दौरान राहत की बात यह है कि करीब 1 लाख 89 हजार लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन बीते 24 घंटों में 441 लोग कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए हैं।

देश में ओमिक्रॉन के भी बढ़ रहे मरीज (Omicron cases)

Coronavirus Updates

देश में एक तरफ लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट ने भी लोगों और सरकार की नाक में दम कर रखा है। कुछ ही दिनों में नए वेरिएंट के मामले देखते ही देखते बढ़ चुके हैं। हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन के कारण ज्यादा कैजुअलिटी देखने को नहीं मिली है लेकिन जिस तरह से नया संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उस हिसाब से लगता है कि जल्द ही यह भी तेजी से फैलते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।

Also Read: Corona Update In World कोरोना के केसों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT