इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Coronavirus Updates देश में कोरोना के केसों में अभी कुछ दिन पहले थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब फिर तीन दिन बाद कोरोना के मामलों में उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में करीब 2.83 लाख नए मामले मिले हैं जोकि बीते कल की अपेक्षा 45 हजार ज्यादा हैं। इस दौरान करीब 441 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है।
कोरोना की तीसरी लहर में देश में प्रतिदिने मिल रहे संक्रमितों का आंकड़ा पहले भी ढाई लाख के पार था, लेकिन राहत की बात यह थी कि बीते तीन दिनों इसमें कमी रही। लेकिन आज फिर कोरोना के केसों में इजाफा होने से देश में सक्रिय केसों में उछाल आ गया है। नए मिले संक्रमितों के बाद सक्रिय केसों की संख्या 18.31 लाख पहुंच गई है। इस दौरान राहत की बात यह है कि करीब 1 लाख 89 हजार लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं लेकिन बीते 24 घंटों में 441 लोग कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए हैं।
देश में एक तरफ लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए वेरिएंट ने भी लोगों और सरकार की नाक में दम कर रखा है। कुछ ही दिनों में नए वेरिएंट के मामले देखते ही देखते बढ़ चुके हैं। हालांकि अभी तक ओमिक्रॉन के कारण ज्यादा कैजुअलिटी देखने को नहीं मिली है लेकिन जिस तरह से नया संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। उस हिसाब से लगता है कि जल्द ही यह भी तेजी से फैलते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है।
Also Read: Corona Update In World कोरोना के केसों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों…
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…
अखरोट का आकार देखने में तो दिमाग की तरह होता है लेकिन वो शरीर के…