इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Country’s First E waste Eco Park To Be Built In Delhi दिल्ली में जल्द ही देश का सबसे पहला ई-वेस्ट इको पार्क (E waste Eco Park) बनने जा रहा है जिसका ऐरिया लगभग 20 एकड़ का होगा जिसमें रोजाना दो लाख टन ई-कचरे का निपटारा होगा। मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने खराब इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, बिजली के उपकरणों, कंप्यूटर और मोबाइल फोन के कचरे को खत्म करने के लिए ई-वेस्ट इको पार्क निर्माण के लिए दिल्ली कैबिनेट में मंजूरी दे दी।
जानकारी के अनुसार यह ई-वेस्ट मैनेजमेंट पार्क बेहद साइंटिफिक तरीके से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा। यह ई-वेस्ट मैनेजमेंट इको-पार्क स्टेट आफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लेस होगा। यहां इनफॉर्मल सेक्टर के आॅपरेटरों को फॉर्मल री-साइकिलिंग के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
Read More: 5G Services In India 15 अगस्त से शुरू हो सकती है सेवा
इस बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता की और बताया कि ई-वेस्ट को चैनलाइज करने के लिए 12 जोन में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित होंगे। मालूम हो कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग हर रोज स्पीड के साथ तेजी से बढ़ रहा है तो ई-वेस्ट भी तेजी से बढ़ रहा है।
Also Read: PM Modi in Budget Webinar एक ही जगह हर सुविधा दिलाने का लक्ष्य