Covid 19 Analysis
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid 19 Analysis देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं आज इस संख्या में फिर से उछाल आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,876 नए केस सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी उछाल आया है। मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 98 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,16,072 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
मंगलवार को देश में कोरोना के 2,568 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 2,503 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 32,811 एक्टिव केस ही रह गए हैं।