होम / Covid 19 In India देशभर में लगातार घट रहे केस, सुखद आसार

Covid 19 In India देशभर में लगातार घट रहे केस, सुखद आसार

• LAST UPDATED : February 21, 2022

Covid 19 In India

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid 19 देशभर में अब तीसरी लहर में आज काफी कम केस सामने आए हैं जिस कारण स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्र ने भी राहत की सांस ली है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज इस संख्या में भारी गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 16,051 नए केस आए। हालांकि कोरोना से एक दिन में 206 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 37,901 लोगों ने कोरोना को मात दी है। Tedros Adhanom Ghebreyesus

4,21,24,284 मरीज जंग जीत चुके (Covid Cases In India)

मालूम हो कि देश में कोरोना के अब कुल 2,02,131 सक्रिय केस ही रह गए हैं, जबकि 4,21,24,284 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना देश में अब तक कुल 5,12,109 लोगों की जान ले चुका है। वहीं देश में अब पॉजिटिविटी रेट भी 1.93 प्रतिशत हो गया है। Tedros Adhanom Ghebreyesus

महामारी को खत्म करने पर करें फोकस : WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि भले ही आज परिस्थितियां वायरस के और भी ज्यादा संक्रामक और खतरनाक वैरिएंट के लिए आदर्श हों, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी तब खत्म होगी, जब हम इसे खत्म करना चाहेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को सिर्फ महामारी को खत्म करने पर ही फोकस करना चाहिए।

Also Read: Ram Rahim Furlough Case सरकार हाईकोर्ट में आज रखेगी अपना पक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT