होम / Covid 19 in India : देशभर में जानिये आज इतने आए केस

Covid 19 in India : देशभर में जानिये आज इतने आए केस

• LAST UPDATED : July 19, 2022

इंडिया न्यूज, India Corona Update: भारत में कोरोना केसों में आज भी उतार-चढ़ाव दिखाई दिया है। कुल मिलाकर बात की जाए तो अभी कोरोना पूरी तरह से थमा नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसर भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,528 नए केस सामने आए हैं। अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,37,83,062 हो गई। वहीं अगर एक्टिव केसों की बात की जाए तो उनकी संख्या 1,43,654 हो गई है। Covid 19 in India

24 घंटों में इतने लोगों ने तोड़ा दम

Covid 19

Covid 19

अगर बात करें कोरोना वायरस से मरने वालों की तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह 8 बजे तक देश में संक्रमण से 25 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,785 हो गई है। अगर कल के केसों को देखे तो आज उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 610 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है।

2020 में इतनी हो गई थी संक्रमितों की संख्या

मालूम रहे कि देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चहुंओर हड़कंप मचा दिया था। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर 2020 की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Afghanistan Earthquake : अफगानिस्तान में फिर भूकंप, इतनी तीव्रता मापी गई

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: