India News (इंडिया न्यूज), Haryana Corona Updats, नई दिल्ली : भारत ने 24 घंटे में 11,692 नए कोविड-19 मामले और 28 मौतें दर्ज की हैं। शुक्रवार को जारी केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 66,170 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब भारत में कुल संक्रमणों का 0.15 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है। जिस तरह से लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है वह सभी के लिए चिंता का विषय है। आईए जानते है फिलहाल कोरोना के कहर से बचाव के लिए क्या करें।
आपको बता दें कि आप बार-बार अपने हाथों को किसी कीटाणुनाशक या अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश से साफ करते रहें। अगर घर यह मौजूद न हो तो कम से कम साबुन और पानी से 20 सेेकंड तक धोएं ताकि हाथों पर मौजूद वायरस मर जाए या निकल जाए।
जितना संभव हो सके यात्रा करने से बचें। यहां तक कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सार्वजनिक स्थ्लों भीड़भाड़ वाले वाहनों से बचें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इससे बचना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अनुसारजब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
वायरस के किसी भी प्रकार के संपर्क से बचाव के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप घर से बाहर निकलते समय कोई मास्क अवश्य पहनें ताकि जाने-अनजाने में भी वायरस आपको छू भी न सके। मास्क पहनने से आपके आस-पास के वातावरण से किसी भी प्रकार के वायरस के सांस लेने की संभावना को रोकता है।
दिनभर में आपके हाथ कहीं न कहीं टच में रहते हैं। इसलिए यदि आप अपने चेहरे पर वायरस वाले इन हाथों को छूते हैं, तो वायरस आपकी आंखों, नाक या मुंह के जरिये शरीर में प्रवेश कर जाएगा। इसीलिए आंख, नाक और मुंह को ज्यादा न छूएं।
COVID-19 मानव संपर्क के माध्यम से फैलता है, अगर कोई छींकता है, खांसता है तो वायरस हवा में आज जाते हैं जिसके संपर्क में आने से हम इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए लोगों से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Updats : प्रदेश में 24 घंटे में 1059 नए केस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Breach In Vice President's Security In Haryana : आज हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि…
राज्य सरकार ने मानसून के दौरान जल संरक्षण का रखा लक्ष्य India News Haryana (इंडिया…
कहा-भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी भी है India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Woman Beaten Death : फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिले के एक गांव में सीवरमैन…