इंडिया न्यूज, Haryana (Coronavirus News Live Updates) : केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 25,587 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि 24 घंटों में 13 लोगों की मौत भी हुई है जिसके मृतकाें की कुल संख्या 5,30,929 हो गई है। बता दें कि कर्नाटक और महाराष्ट्र से दो-दो, केरल और पंजाब से एक-एक और 7 मौतें केरल में हुई हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update : प्रदेश में कोरोना फिर डरा रहा, 24 घंटे में दूसरी मौत, 243 नए केस
दिल्ली की कोविद -19 सकारात्मकता दर ने बुधवार को 25 प्रतिशत अंक का उल्लंघन किया क्योंकि शहर में एक ही दिन में 509 नए मामले दर्ज किए गए। सकारात्मकता दर 26.54 प्रतिशत थी, जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी, जबकि कोई नई मृत्यु दर्ज नहीं की गई थी।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।
यह भी पढ़ें : Haryana Cabinet Meeting : गोशाला के लिए पंचायतों के माध्यम से 20 साल के लिए पट्टे पर मिलेगी जमीन
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से खुद को समय…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आती…
हरियाणा में सड़क हादसे अँधा धुंध होते हैं और अक्सर हम आपको इन घटनाओं की…
आपने शायद ही कभी ऐसा सूना होगा कि एक ही व्यक्ति 87 महिलाओं के साथ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…