इंडिया न्यूज, New Delhi (Covid-19 News Live Updates) : भारत में कोरोना लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3038 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 2069 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। बता दें कि बीते माह 3 मार्च को 334 नए कोरोना के केस सामने आए थे, लेकिन 29 मार्च के बाद से रोजाना 3,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
एक महीने में ही एक्टिव केस में भी साढ़े 7 गुणा की वृद्धि देखी गई है जोकि चिंता का विषय है। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 2,686 थी, जो जोकि आज 21,179 हो गई है।
देश में अगर सबसे ज्यादा खराब हालत की बात करें तो उसमें केरल राज्य टॉप पर है। सोमवार को मिले 3038 नए केस में से 2054 सिर्फ 5 राज्यों में ही मिले हैं। केरल में 964 केस मिले हैं। इसके बाद हिमाचल में 318, दिल्ली में 293, महाराष्ट्र में 248 और गुजरात में 231 केस सामने आए हैं।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
यह भी पढ़ें : Haryana Coronavirus : प्रदेश में 24 घंटे में आए 152 नए केस
यह भी पढ़ें : Haryana Corona : 100 से अधिक भीड़ वाले समारोह में मास्क जरूरी : अनिल विज