होम / Covid-19 News Live Updates : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज आए 5880 नए मामले

Covid-19 News Live Updates : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज आए 5880 नए मामले

• LAST UPDATED : April 10, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Covid-19 News Live Updates) : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 5,880 नए कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं और 14 लोग कोरोना से हारे हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच ही अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल 10 और 11 अप्रैल को आयोजित की जा रही है, जिसमें सार्वजनिक और निजी दोनों सुविधाओं के भाग लेने की उम्मीद है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया 10 अप्रैल को एम्स, झज्जर में मॉक ड्रिल का निरीक्षण करेंगे।

जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से समीक्षा बैठक की गई थी जिसमें मंडाविया ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा करने और मॉकड्रिल की देखरेख करने का आग्रह किया था। बैठक में, मंडाविया ने इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की निगरानी, ​​​​परीक्षण और टीकाकरण में तेजी लाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करके आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Covid-19 News Live Updates

Covid-19 News Live Updates

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें

  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  • जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
  • अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
  • अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें : Haryana Coronavirus : प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे केस, आज 400 पार केस

Tags: