India News (इंडिया न्यूज), Covid 19, नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 312 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,32,037 है।
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
यह भी पढ़ें : S. Jaishankar : महात्मा गांधी ने न केवल राजनीतिक प्रेरणा दी, बल्कि कूटनीतिक के भी प्रोत्साहक रहे : एस. जयशंकर