होम / Covid 19 Update : भारत में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए

Covid 19 Update : भारत में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Covid 19 Update, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 50 नए  मामले दर्ज किए गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,456 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,31,915 पर स्थिर है।

आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,62,165 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,52,273 खुराक दी जा चुकी हैं।

कोरोना की लहर पर एक नजर

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Buldhana Bus Accident : बुलढाणा में भीषणा हादसा, दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 7 की मौत

यह भी पढ़ें : Bomb Information In Rajdhani Express : जम्मू तवी के लिए चली राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर हड़कंप

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT