भारत कोराेना अपडेट
India News, (इंडिया न्यूज), Covid-19 Update, नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,961 नये मामले आए है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,041 हो गई है। एक दिन पहले उपचाराधीन रोगियों की संख्या 33,232 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 17 मरीजों की मौत हो गई है जिससे अब मृतक संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई। मृतकों की इस संख्या में केरल में कोविड-19 से मौत की पुष्टि के बाद के 9 मामले भी शामिल हैं।
नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,67,250) हो गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,05,550 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है।मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।
यह भी पढ़ें : Golden Boy Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम चमकाया, डायमंड लीग का खिताब जीता
यह भी पढ़ें : Operation Kaveri : भारतीय वायु सेना का आखिरी विमान 47 यात्रियों को लेकर स्वदेश लौटा
यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh FIR Facts : जानिए बृजभूषण सिंह पर दर्ज FIR में क्या-क्या हैं आरोप
यह भी पढे़ें : Justice for Sidhu March in Jalandhar : जालंधर में बलकौर सिद्धू ने निकाला जस्टिस फॉर सिद्धू मार्च, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…