इंडिया न्यूज, Covid Alert in India : चीन में लगातार बढ़ रहे केसों के कारण पूरे विश्व में एक बार फिर डर की आहट पैदा हो गई है, जिस कारण भारत भी अब अलर्ट पर आ गया है। इसी कारण केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) आज यानी शुक्रवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
वहीं मांडविया ने कहा कि हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। मालूम रहे कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदेश दिए थे कि बाहरी देशों से आने वाले हर व्यक्ति की गंभीरता से कोविड जांच की जाए। गुजरात के भावनगर से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है, जहां चीन से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन और अमेरिका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सतर्क रहें पर पैनिक न हों। वहीं मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के स्वरूप ओमिक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया वहीं अगर यहां कोविड दोबारा फैलता है तो उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
वहीं चीन में बढ़ रहे हालातों के मद्देनजर भारत सरकार ने जनता से बुनियादी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को भी कहा है। कोविड को लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं, उधर, भारत के ताजमहल को भी कोरोना अलर्ट पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें : Haryana Weather Update : दिल्ली एनसीआर सहित प्रदेश में धुंध की दस्तक