होम / Covid Cases Report Today 2,58,089 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

Covid Cases Report Today 2,58,089 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 17, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid Cases Report Today देशभर में कोरोना के केसों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,58,089 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं इस दौरान 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, 385 लोगों की मौत हुई। इसके अतिरिक्त अगर एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इनकी संख्या 16,56,341 हो गई है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 19.65% हो गई है। लोगों के स्वस्थ होने की दर 95%से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके लग चुके हैं।

जानें अभी तक का डाटा (Corona Data)

सक्रिय कोरोना के केस: 16,56,341
कुल ठीक हुए मरीज: 3,52,37,461
कुल मौतें: 4,86,451
कुल वैक्सीनेशन: 1,57,20,41,825

ओमिक्रॉन के 8,209 मामले (Omicron Cases In India)

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,209 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 6.02 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं पांच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात करें तो इनमें महाराष्ट, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू और पश्चिमी बंगाल है यहां दिन-प्रतिदन कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं इन राज्यों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जोकि काफी चिंता का विषय है।

Also Read: Haryana Corona Status हरियाणा में ओमिक्रॉन हमलावर, कोरोना की चपेट में ट्रांसजेंडर भी

Connect With Us: Twitter Facebook