होम / Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप

Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : January 14, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Covid Cases Report Today विश्वभर में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसारती जा रही है। हर रोज कोरोना के केस बढ़ते दिखाई दे रहे हैं जोकि एक बड़ी चिंता बनते जा रहे हैं। नित रोज केस बढ़ने के कारण अब सबको ऐहतियात बरतनी पड़ेगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,64,202 नए केस सामने आए हैं। वहीं इसके साथ ही 1,09,345 लोग ठीक भी हुए हैं, अब देश में एक्टिव केस 12,72,073 हो गए हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए ही प्रधानमंत्री ने गत दिनों राज्य सरकारों के साथ बातचीत की गई थी। उन्होंने राज्य सरकारों को भी वैक्सीनेशन में और तेजी लाने के आदेश दिए हैं।

कोरोना की तीसरी लहर तेज (Covid Cases Report Today)

Third Wave of Covid कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार गत वर्ष आई दूसरी लहर से भी तेज मानी जा रही है। क्योंकि इस बार की कोरोना वेव बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है। वहीं चिंता की बात यह है कि जो लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं वह भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 12 लाख के पार पहुंच गए हैं।

भारत में ओमिक्रॉन के 5,753 केस (Covid Cases Report Today)

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नए मामले कल तक 620 रिपोर्ट किए गए। इसके साथ ही देश में इस वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,753 हो गई है। इनमें से ओमिक्रॉन पीड़ित 2162 लोग स्वस्थ हो गए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं वर्तमान में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,367 मामले हैं। वहीं राजस्थान दूसरे नंबर पर है। इस राज्य में इस नए वैरिएंट के 792 मामले, देश की राजधानी दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook