होम / Covid Cases Today कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, आज 2,568 नए केस

Covid Cases Today कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, आज 2,568 नए केस

• LAST UPDATED : March 15, 2022

Covid Cases Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid Cases Today देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। आज इस संख्या में कुछ मामूली सा उछाल सामने आया है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार मंगलवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,568 नए मामले सामने आए हैं। वही दूसरी ओर कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी थोड़ी बढ़ी है। Covid Cases

जानिये इतने लोगों ने जान गंवाई

मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो कोरोना से 97 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधार आया है। भारत में कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,15,974 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में कुल इतने एक्टिव केस

सोमवार को देश में कोरोना के 2,503 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को 3,116 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए संक्रमित मरीज लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब 33,917 एक्टिव केस ही रह गए हैं।

Also Read: Karnataka High Court Verdict In Hijab Row Case हिजाब धर्म का कोई अनिवार्य हिस्सा नहीं

Connect With Us : Twitter Facebook