होम / Covid Fake Certificate कोविड का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के 2 आरोपी काबू

Covid Fake Certificate कोविड का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के 2 आरोपी काबू

• LAST UPDATED : December 24, 2021

इंडिया न्यूज, मुंबई।
Covid Fake Certificate देशभर में कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं जो कि काफी चिंतनीय हैं। वहीं इस दौरान ऐसे भी लोग हैं जोकि ऐसे समय में भी मौके का फायदा उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। ऐसे ही मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने फर्जी कोविड प्रमाणपत्र बनाने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सर्टिफिकेट की मोटी रकम वसूल रहे थे आरोपी (Covid Fake Certificate)

यह कार्रवाई कुर्ला पुलिस स्टेशन में एल-वार्ड के सहायक चिकित्सा अधिकारी द्वारा कराई गई शिकायत पर की गई है। क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक जिन लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया था, उन्हें ऊंची कीमतों पर फर्जी सर्टिफिकेट बेचा जा रहा थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सभी गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read: Mp And Up Night Curfew एमपी के बाद यूपी में भी नाइट कर्फ्यू

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox