होम / Covid in China : बीजिंग में सभी अस्पताल भरे, शव जलाने तक की जगह नहीं

Covid in China : बीजिंग में सभी अस्पताल भरे, शव जलाने तक की जगह नहीं

• LAST UPDATED : December 20, 2022

इंडिया न्यूज, Covid in China : भारत में जहां कोरोना दम तोड़ता नजर आ रहा है, वहीं चीन में कोरोना अपने चरम पर जाता दिख आ रहा है। यहां प्रतिबंधों में ढील के बावजूद संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। यहां हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के सभी बेड भरे पड़े हैं।

दवाइयां तक नहीं मिल पा रहीं, इतना ही नहीं, शव जलाने तक के लिए भी जगह नहीं मिल रही। जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि यहां हालात कैसे चल रहे हैं। आपको जानकारी दे दें कि बीजिंग में सभी श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2,000 तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।

एरिक फेगल-डिंग की कोरोना पर बड़ी चेतावनी

अमेरिकी साइंटिस्ट और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने कोरोना पर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि 90 माह में चीन की लगभग 60% आबादी और दुनिया के 10% लोग कोरोना से संक्रमित होंगे। करीब 10 लाख लोगों की मौत की आशंका है। उन्होंने कहा कि यहां कोरोना बढ़ने की कई मुख्य वजह हो सकती है।
1. सबसे बड़ी वजह प्रतिबंधों का खत्म होना।
2. आइसोलेशन के भरोसे ही चीन रहा।
3. वैक्सीनेशन सिर्फ 38%, 65 पार वालों में सिर्फ 10%…इम्यूनिटी डेवेल्प नहीं हुई।

ये भी पढ़ें : India Corona Update : देश में कोरोना केसों में भारी गिरावट, 112 नए मामले

ये भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : हरियाणा में बढ़ती धुंध व ठंड से किसान व आमजन परेशान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: