होम / Covid Live News Updates : देश में कोरोना की गति फिर बढ़ी, आज 12,591 केस

Covid Live News Updates : देश में कोरोना की गति फिर बढ़ी, आज 12,591 केस

• LAST UPDATED : April 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Covid Live News Updates, नई दिल्ली : देश में एक बार फिर आज कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। पहले जहां हफ्ते के शुरुआती चार दिनों में केस घटे हैं, वहीं आज फिर से केस बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 12,591 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 40 लोगों ने दम तोड़ा है। एक्टिव केस भी बढ़े हैं जिसके बाद केस 65,286 हो गए हैं।

जानिए कोरोना के कुछ दिनों की रिपोर्ट

आपको कोरोना के कुछ दिनों के केसों के बारे में भी अवगत करवा दें कि 13 अप्रैल को 11109 केस आए थे। वहीं 14 अप्रैल को 10,753, 15 अप्रैल को 10,093, 16 अप्रैल को 9,111 और 17 अप्रैल को 7,633 केस मिले थे। 18 अप्रैल की बात करें तो 10,542 कोरोना केस मिले थे और 19 अप्रैल को कोरोना केस में 2 हजार का इजाफा हुआ है। इससे साफ जाहिर है कि कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।

आखिर क्या करें बचाव के लिए

हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें
सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें
अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें।
जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें।
खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona : प्रदेश में 1102 नए मरीज मिले, 2 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : INLD Parivartan Yatra Updates : इनेलो की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश की सियासत गर्माई

यह भी पढ़ें : INLD Parivartan Yatra : जनता के बीच जाकर प्रदेश के अहम मुद्दे उठाना ही यात्रा का उद्देश्य : अभय चौटाला

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT