इंडिया न्यूज, New Delhi (Covid News Live Updates) : देश में कोरोना के केस थम नहीं रहे। आए दिन इसमें बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। अगर ऐसे ही केस बढ़ते रहे तो एक बार फिर से हालात खराब हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में 10,158 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 8 महीने में देश में प्रतिदिन के अधिक मामले हैं। अगर एक्टिव केस की बात की जाए तो इन मरीजों की संख्या बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ी है। यह संख्या अब 44,998 पर पहुंच गई है।
आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक अभी तक दी जा चुकी हैं। इन हालात में जीवन यापन कैसे किया जाए। तो आइए आपको बताते हैं कि कोरोना से कैसे बचा जाए।
आपको बता दें कि आप बार-बार अपने हाथों को किसी कीटाणुनाशक या अल्कोहल-आधारित हैंड वॉश से साफ करते रहें। अगर घर यह मौजूद न हो तो कम से कम साबुन और पानी से 20 सेेकंड तक धोएं ताकि हाथों पर मौजूद वायरस मर जाए या निकल जाए।
वायरस के किसी भी प्रकार के संपर्क से बचाव के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप घर से बाहर निकलते समय कोई मास्क अवश्य पहनें ताकि जाने-अनजाने में भी वायरस आपको छू भी न सके। मास्क पहनने से आपके आस-पास के वातावरण से किसी भी प्रकार के वायरस के सांस लेने की संभावना को रोकता है।
दिनभर में आपके हाथ कहीं न कहीं टच में रहते हैं। इसलिए यदि आप अपने चेहरे पर वायरस वाले इन हाथों को छूते हैं, तो वायरस आपकी आंखों, नाक या मुंह के जरिये शरीर में प्रवेश कर जाएगा। इसीलिए आंख, नाक और मुंह को ज्यादा न छूएं।
COVID-19 मानव संपर्क के माध्यम से फैलता है, अगर कोई छींकता है, खांसता है तो वायरस हवा में आज जाते हैं जिसके संपर्क में आने से हम इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए लोगों से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें।
जितना संभव हो सके यात्रा करने से बचें। यहां तक कि अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो सार्वजनिक स्थ्लों भीड़भाड़ वाले वाहनों से बचें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इससे बचना चाहिए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अनुसारजब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं।
क्या आपने कभी ऐसा सुआ है कि किसी शहर में बीमार पड़ने पर भी पाबंदी…
हरियाणा ने एक बार फिर से देश को गर्व मेसूस कराया। जैसे जैसे विजय हजारे…
जैसे जैसे दिल्ली के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही वैसे राजनितिक…
हरियाणा में इस समय हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ने लगी है। वहीं हरियाणा में…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक…