होम / चार धाम यात्रा से पहले बाहरी राज्य के लोगों की होगी कोविड जांच

चार धाम यात्रा से पहले बाहरी राज्य के लोगों की होगी कोविड जांच

BY: • LAST UPDATED : April 28, 2022

चार धाम यात्रा से पहले बाहरी राज्य के लोगों की होगी कोविड जांच

इंडिया न्यूज, देहरादून।

covid investigation before char dham yatra News जैसे-जैसे देश में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्य सरकारें भी सतर्क होती जा रही हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार भी आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए काफी सतर्क हो गई है। अब यहां बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जाएगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने से संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ रहा है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड के अनुरूप व्यवहार का सख्ती से अनुपालन कराया जाए।

यह भी पढ़ें: 47 दिन बाद कोरोना के केसों ने इतनी लंबी लगाई छलांग

टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए

बढ़ते केसों को देखते हुए और पीएम के निर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण अभियान में और तेजी लाई जाए। 12 से 14 वर्ष के बच्चों में टीकाकरण की गति और तेज की जाए।

भारत में आज तेजी से केस बढ़े, 3303 नए मामले

देशभर में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार यानि आज केस में काफी बढ़ौत्तरी देखने में आई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज कोरोना के नए मामले 3 हजार के भी पार चले गए हैं। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 3,303 नए केस सामने आए जोकि 47 दिन बाद सबसे ज्यादा हैं। दरअसल, 12 मार्च 2022 को कोरोना के 3116 मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें: असम दौरे पर पीएम बोले- आज नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT