होम / Covid Update 531 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मामले

Covid Update 531 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मामले

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 20, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
देश में कई दिनों यानी फेस्टिवल सीजन के बाद कोरोना के केसों में और राहत मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़े के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या 531 दिनों बाद सबसे कम आई है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 10,302 नए केस सामने आए हैं। वहीं दौरान 267 लोगों की मौत हुई।

कुल 1,24,868 सक्रिय मरीज (Covid Update)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सक्रिय मरीजों को देखा जाए तो उनकी संख्या कुल 1,24,868 है। वहीं अब तक कुल 4,65,349 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,40,707, केरल में 37,051, कर्नाटक में 38,169,तमिलनाडु में 36,349, दिल्ली में 25,095, उत्तर प्रदेश में 22,909 और पश्चिम बंगाल में 19,364 मौतें हुई हैं।

115 करोड़ के पार दी जा चुकी खुराक (Covid Update)

भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 51,59,931 खुराकें दी हैं, जिससे कुल खुराकों की संख्या अब 1,15,79,69,274 हो गई हैं। सरकार ने अपने इस अभियान को और भी तेज कर दिया है जिससे आने वाले समय में और भी आंकड़ा बढ़ेगा।

Also Read : Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur 10 दिन पहले ब्यौरा देने की शर्त में 30 नवंबर तक छूट

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Covid Update
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT