India News, इंडिया न्यूज़, Covid Update, नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,436 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार केरल और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,924 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक संक्रमण के 4,49,96,426 करोड़ मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,44,63,021 लोग इससे उबर चुके हैं। देश में कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अभी तक कोविड-19 के टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Himachal Rains Live Updates : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 57, सभी स्कूल-कॉलेज बंद
यह भी पढ़ें : Chandrayaan 3 Updates : प्रोपल्शन मॉड्यूल लैंडर और रोवर से अलग