होम / Crime in Punjab : 2 आतंकी 3 हैंड ग्रेनेड और एक लाख की भारतीय करंसी सहित दबोचे

Crime in Punjab : 2 आतंकी 3 हैंड ग्रेनेड और एक लाख की भारतीय करंसी सहित दबोचे

BY: • LAST UPDATED : November 17, 2022

इंडिया न्यूज, Crime in Punjab : पंजाब पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3 हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपए भारतीय करेंसी और एक कार को बरामद किया है। अमृतसर पुलिस ने गरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिरोजपुर जिले के गांव बैरके के प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू तथा फिरोजपुर के ही सदर थाने के गांव अलिके निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा के रूप में बताई है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना थी कि उक्त आतंकी कार में पठानकोट से अमृतसर आ रहे हैं। जैसे ही इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने गुरुवार सुबह मकबूलपुरा इलाके में नाकेबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

एक कार से बरामद हुए हैंड ग्रेनेड

पुलिस ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पठानकोट की ओर से एक कार आ रही थी जब उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो कार से 3 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख की भारतीय करेंसी भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें : India Coronavirus Live Updates : देश में कोरोना का ग्राफ अब 1000 से नीचे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT