होम / Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ अब कर्नाटक की अदालत में मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ अब कर्नाटक की अदालत में मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi, कर्नाटककर्नाटक में  मतदान से कुछ घण्टे पहले बीजेपी ने एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया है और और राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी  के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि का कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी की शिकायत की है।

मानहानि का मामला दर्ज 

बीजेपी  के प्रदेश सचिव केशव प्रसाद ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने बीती पांच मई को अखबारों में जो विज्ञापन दिया था, उसके खिलाफ हमने शिकायत दर्ज कराई थी। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विज्ञापन से भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हुई है, इसलिए हमने कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा है। शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा था लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इस मामले में कुछ नहीं किया है इसलिए अब हमने उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है। राहुल गांधी ने उस विज्ञापन को ट्वीट किया था, इसलिए राहुल गांधी को इस मामले में पार्टी बनाया गया है।

वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामालिंगा रेड्डी ने बताया कि हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है और जयानगर में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि दो-तीन दिन से सभी बुरे तत्व जयानगर इलाके में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार सीके रामामूर्ति विधानसभा में गरीब लोगों को धमका रहे हैं। बेंगलुरु के आधे दबंग लोग जयानगर इलाके में रहते हैं।

दरअसल कांग्रेस ने प्रदेश के अखबारों में एक विज्ञापन दिया था, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए ‘भ्रष्टाचार रेट कार्ड’ लिखा गया था। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति  जताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग ने इसे लेकर कांग्रेस की प्रदेश ईकाई को नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने एक एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें चुनाव के दिन या चुनाव से एक दिन पहले अखबारों में कोई भी विज्ञापन प्रकाशित करवाने पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें : Child Sexual Abuse: बाल यौन उत्पीड़न के आरोपों की सुनवाई करने वाले जजों का दिल संवेदनशील और दिमाग सतर्क होना चाहिए

यह भी पढ़ें : LG Application Rejected: दिल्ली के एलजी की दरख्वास्त मेट्रोपोलिटिन मैजिस्ट्रेट ने की खारिज, मुकदमे का सामना करना पड़ेगा

यह भी पढ़ें : Murder of Gangster Tillu Tajpuria: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से मांगा जवाब, कहा यह पूरी तरह से “अस्वीकार्य स्थिति” है

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT