इंडिया न्यूज, Delhi News (CWG 2022) : मंगलवार के दिन दिल्ली हवाई अड्डे का एक अलग ही माहौल था क्योंकि बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स (commonwealth games 2022) के भारतीय विजेता यहां पहुंचे। इस दौरान ढोल, नगाड़ा, और जयकारों के आवाज से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया।
बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे (delhi airport) पर भारतीय पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik), पूजा सिहाग (Pooja Sihag) और पूजा गहलोत (Pooja Gehlot) पहुंचे थे। राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे के बाहर संख्या में पहुंची भीड़ ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर स्टार भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने देश के लोगों के मिले अपार समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद दिया।
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने जीत पर कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है और खुशी हो रही है कि ओलंपिक के बाद ये मेरा पहला इतना बड़ा मेडल है। मैं भारत को इसका श्रेय देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे पूरा समर्थन और प्यार दिया। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है:
एक अन्य युवा पहलवान और कांस्य पदक विजेता पूजा सिहाग ने अपने पदक का श्रेय अपने कोच को दिया और कहा कि पदक के साथ घर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
राष्ट्रमंडल ब्रॉन्ज़ पदक विजेता पूजा गहलोत ने देश के लोगों को धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी खुशी की भावना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 Medal Tally : जानिए भारत ने कितने मेडल हासिल किए
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने गाड़े लट्ठ