इंडिया न्यूज, New Delhi (CWG 2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें खेलों के लिए शुभकामनाएं देते हुए जमकर खेलने के लिए कहा।
पीएम मोदी ने चेस ओलंपियाड और राष्ट्रमंडल खेल एक ही समय में आयोजित होने जा रहे हैं जिस पर पीएम ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के पास अब ऐसा अवसर है कि वो दुनिया पर छा जा सकते हैं। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जब भी वे खेलों से लौटेंगे तो हम आपसे जरूर मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल की दुनिया के लिए यह महत्वपूर्ण दिवस है। आज ‘इंटरनेशनल चेस डे’ है। यह दिलचस्प है कि जिस दिन राष्ट्रमंडल खेल शुरू होंगे, उसी दिन तमिलनाडु में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी।
पीएम मोदी ने आगे कहा- आप सभी खिलाड़ी जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी प्रेशर के खेलिएगा। आपने एक कहावत सुनी होगी, ‘कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में।’
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले स्टीपलचेज में भाग लेने वाले अविनाश साब्ले से बात की। उसके बाद वेटलिफ्टिंग में भाग लेने वाले अचिता शेउली से बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिषा जौली, हॉकी खिलाड़ी सलिमा टेटे से और डेविड बेकहम से बातचीत की
राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाएगा। यह भी बता दें कि भारत के कुल 215 एथलीट 19 खेलों के 141 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल उन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीटों के साथ-साथ भारतीय पैरा-एथलीटों से भी बातचीत की थी।
यह भी पढ़ें : Covid update in India : एक बार फिर कोरोना केस 20 हजार के पार
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में मिले 406 नए कोरोना मामले
यह भी पढ़ें : Tawadu DSP Murder Case : हत्यारोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी को गोली लगी