इंडिया न्यूज, Ankara (Turkey-Syria Earthquake) : तुर्की और सीरिया में भूकंप के 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं रूका। हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 41,000 से ज्यादा लोग अकाल मौत का ग्रास बन चुके हैं। तुर्की में 35,418 और सीरिया में 5,800 लोग मारे जा चुके हैं। दोनों देशों में लगातार मलबे से शव मिलते जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र (UN) का कहना है कि दोनों देशों में हुई त्रासदी से 70 लाख से अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट तक खिसक चुकी है। वहीं इटली के सीस्मोलॉजिस्ट डॉक्टर कार्लो डोग्लियोनी का कहना है तुर्किये सीरिया की तुलना में लगभग 20 फीट अंदर धंस गया हो। वहीं सीरिया के अलेप्पो शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी की रूह को कंपा दिया।
यहां रेस्कयू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई थी कि यहां मलबे के ढेर के नीचे बच्चे की किलकारी की गूंज सुनाई दी। टीम ने जब मलबा उठाकर देखा तो दंग रह गई क्योंकि यहां मलबे के नीचे दबी मां ने बेटी को जन्म दिया और फिर दम तोड़ दिया। जन्म के करीब 10 घंटे बाद रेस्क्यू टीम बच्ची को बाहर निकाला है। फिलहाल बच्ची सकूलशल है।
वहीं भूकंप से हुए हादसे की एक वीडियो सामने आई है जोकि सीरिया के जिंदरिस की है। इसमें एक पिता अपनी मृत बच्ची जोकि मलबे में दबी हुई है उसका हाथ पकड़े हुए लगातार रो रहा है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। लगातार वह बच्चे को चूम रहा है।
सीरिया में एक छोटी बच्ची सामने आई जिसका पूरा परिवार ही इस भूकंप की चपेट में आकर जान गंवा चुका है। वहीं एक अन्य वीडियो में जख्मी बच्चे को एक पालने में लेटे देखा जा रहा है। उसके हाथ में बैंडेड लगी है और वह केला खाते नजर आ रहा है।
तुर्किये के हताय शहर से भी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसने सभी के दिलों को छू लिया है। यहां रेस्क्यू टीम ने एक 7 वर्षीय बच्ची को मलबे में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्ची लगातार रो रही थी। उसने रेस्क्यू टीम से पूछा- मेरी मां कहां है?
वहीं सीरिया में एक अति भावनात्मक वीडियो भी सामने आई है जिसमें नजर आ रहा है कि एक बच्ची अपने छोटे भाई के साथ 17 घंटे तक मलबे के नीचे दबी हुई है और रेस्क्यू टीम कह रही है कि अंकल आप मुझे यहां से बाहर निकाल दो, मैं आपकी हमेशा सेवक बनकर रहूंगी। टीम द्वारा दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
तुर्की के शहर कहरामनमारस में भी एक पिता अपनी मृत बेटी का हाथ थामे बैठा रहा। उसकी 15 साल की बेटी की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई।
दुनियाभर से "वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव" में जुड़ेंगे करोड़ों लोग, भारतीय समयानुसार 21 दिसंबर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE UPDATE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित करवाई…
सीएम विंडो पर दी शिकायत India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier's Widow Pension : जींद…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Taimur Ali Khan’s Birthday : अभिनेता सैफ अली खान और…
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…