इंडिया न्यूज, Turkey-Syria Earthquake Death : 6 फरवरी को आए 3 बड़े भूकंप से तुर्की और सीरिया में मरने वालों की संख्या 47 हजार को पार कर चुकी है। तुर्की में 41,156 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि सीरिया में 5,800 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। दोनों देशों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
तुर्की में भूकंप का सिलसिला फिर जारी है। 68 घंटों में 11 भूकंप आए चुके हैं जिसने काफी जान और माल का नुकसान किया है। कल आए भूकंप के झटके इजराइल, लेबनान और साइप्रस में भी महसूस किए गए हैं।
तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 47 हजार से ज्यादा हो चुकी है। तुर्की में 41,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सीरिया में 5,800 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
दोनों देशों में हालात बद से बदतर हैं। विश्वभर से कई देश अब सहायता को आगे आ चुके हैं। वहीं इस हालात में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो मानवता को ठेस पहुंचाकर भूकंप के बारे में भड़काऊ पोस्ट साझा करके डर और दहशत पैदा कर रहे हैं। इस मामले में तुर्की पुलिस ने 78 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट तक खिसक चुकी है। वहीं इटली के सीस्मोलॉजिस्ट डॉक्टर कार्लो डोग्लियोनी का कहना है तुर्किये सीरिया की तुलना में लगभग 20 फीट अंदर धंस गया हो। वहीं सीरिया के अलेप्पो शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी की रूह को कंपा दिया।
यहां रेस्कयू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई थी कि यहां मलबे के ढेर के नीचे बच्चे की किलकारी की गूंज सुनाई दी। टीम ने जब मलबा उठाकर देखा तो दंग रह गई क्योंकि यहां मलबे के नीचे दबी मां ने बेटी को जन्म दिया और फिर दम तोड़ दिया। जन्म के करीब 10 घंटे बाद रेस्क्यू टीम बच्ची को बाहर निकाला है। फिलहाल बच्ची सकूलशल है।
वहीं भूकंप से हुए हादसे की एक वीडियो सामने आई है जोकि सीरिया के जिंदरिस की है। इसमें एक पिता अपनी मृत बच्ची जोकि मलबे में दबी हुई है उसका हाथ पकड़े हुए लगातार रो रहा है। उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। लगातार वह बच्चे को चूम रहा है।
सीरिया में एक छोटी बच्ची सामने आई जिसका पूरा परिवार ही इस भूकंप की चपेट में आकर जान गंवा चुका है। वहीं एक अन्य वीडियो में जख्मी बच्चे को एक पालने में लेटे देखा जा रहा है। उसके हाथ में बैंडेड लगी है और वह केला खाते नजर आ रहा है।
तुर्किये के हताय शहर से भी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसने सभी के दिलों को छू लिया है। यहां रेस्क्यू टीम ने एक 7 वर्षीय बच्ची को मलबे में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्ची लगातार रो रही थी। उसने रेस्क्यू टीम से पूछा- मेरी मां कहां है?
वहीं सीरिया में एक अति भावनात्मक वीडियो भी सामने आई है जिसमें नजर आ रहा है कि एक बच्ची अपने छोटे भाई के साथ 17 घंटे तक मलबे के नीचे दबी हुई है और रेस्क्यू टीम कह रही है कि अंकल आप मुझे यहां से बाहर निकाल दो, मैं आपकी हमेशा सेवक बनकर रहूंगी। टीम द्वारा दोनों बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
तुर्की के शहर कहरामनमारस में भी एक पिता अपनी मृत बेटी का हाथ थामे बैठा रहा। उसकी 15 साल की बेटी की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई।
Delhi MCD New Mayor : आप की शैली ओबराय बनी मेयर
यह भी पढ़ें : Congress MLAs Foot March : सड़क से लेकर सदन तक जनता के मुद्दे उठाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध : हुड्डा
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death…
सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी मरने से पहले पुलिस अधिकारी को फोन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश के निधन…
ओमप्रकाश चौटाला के संघर्ष, शिक्षा और प्रेरणा की कहानी India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP…
हरियाणा की राजनीति के लिए आज बेहद निराश कर देने वाला दिन है। ऐसा इस…
हरियाणा की जानी मानी हस्ती या यूँ कहें कि काफी लंबे समय प्रदेश की कमान…