होम / Delhi Breaking Crime News : शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, 23 लाख रुपए भी हड़पे

Delhi Breaking Crime News : शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, 23 लाख रुपए भी हड़पे

BY: • LAST UPDATED : April 19, 2023

Delhi Breaking Crime News , इंडिया न्यूज़ :  शादी का झांसा देकर दिल्ली की रहने वाली युवती का सात वर्षों तक यौन शोषण किया। उससे धोखाधड़ी करके 23 लाख रुपए हड़पे और गर्भवती होने पर जब शादी करने की बात आई तो मारपीट करके उसे भगा दिया। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र निवासी कीर्तिमान ने एयर इंडिया की कस्टमर मैनेजर के साथ यह वाकया किया है।

  • पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
  • कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़िता ने सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई है रिपोर्ट

शादी करने की बात कहने पर आरोपी कीर्तिमान ने पीड़िता का वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसकी पिटाई भी की। कोर्ट के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने सूरजपुर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें उसने कहा है कि वर्ष 2015 में नोएडा सेक्टर-16 में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात कीर्तिमान से हुई थी।

सबसे पहले अपने माता-पिता से मिलाने के बहाने घर ले गया

आरोप है कि अक्टूबर-2015 में कीर्तिमान पीड़िता को अपने माता-पिता से मिलाने के बहाने सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने घर पर ले गया, लेकिन वहां उसके माता-पिता नहीं थे। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी पीड़िता को झांसा देकर अक्सर मिलता रहा।

आरोपी को 2017 में पीड़िता ने गर्भवती होने की जानकारी दी

एक अप्रैल 2017 को पीड़िता ने कीर्तिमान को गर्भवती होने की जानकारी दी। आरोपी ने शादी से पहले बच्चा होने पर बदनामी का हवाला देकर और दबाव बनाकर गर्भपात करा दिया। आरोपी ने कई बार जरूरत बताकर पीड़िता से 23 लाख रुपए भी ले लिए। 23 जनवरी 2023 को पीड़िता आरोपी के सूरजपुर स्थित घर पहुंची और शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसके वीडियो वायरल की धमकी दी और मारपीट कर घर से भगा दिया। इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की। रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है ।

यह भी पढ़ें : भारत ने डिजिटल स्वास्थ्य की शीर्ष प्राथमिकता के तौर पर पहचान की: यूनिसेफ

यह भी पढ़ें : टीएमसी नेता मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल होंगेयह भी पढ़ें :

यह भी पढ़ें : शादियों से जुड़े ‘पर्सनल लॉ’ पर विचार नहीं किया जाएगा : सुप्रीम कोर्ट

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT