इंडिया न्यूज, New Delhi (Delhi Budget Controversy) : दिल्ली का आज बजट पेश किया जाना था, लेकिन ऐन मौके पर गृह मंत्रालय ने उस पर रोक लगा दी। क्योंकि राज्यपाल (LG) के जरिए गृह मंत्रालय ने दिल्ली की सरकार से विज्ञापन समेत 3 मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने अब तक कोई रिप्लाई नहीं किया। यानी बजट की फाइल फाइनल अप्रूवल के लिए भेजी ही नहीं।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों से आप क्यों नाराज हैं। कृपया बजट को मत रोकें। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब दिल्ली में बजट पेश होने से एक दिन पहले केंद्र ने रोक लगाई। यह बिल्कुल भी सही नहीं है, यह केंद्र सरकार की गुंडागर्दी है।
दिल्ली सीएम के बयान पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) ऑफिस ने स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें बताया गया कि LG वीके सक्सेना ने बजट पास कर कुछ नोट्स जोड़कर उन्हें 9 मार्च को दिल्ली सरकार के पास भेज दिया था। दिल्ली सरकार ने फिर इसे राष्ट्रपति से अप्रूव कराने के लिए गृह मंत्रालय को भेजा है।
गौरतलब है कि दिल्ली के बजट में कई ऐसे प्रावधान थे, जिसे चिन्हित करते हुए गृहमंत्रालय ने उस पर जवाब मांगा था। इसी के बाद आप सरकार ने केंद्र पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली का बजट पास नहीं होने दे रहे।
यह भी पढ़ें : Haryana Budget Session 2nd Phase Day 3 : पोस्टर मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…
अवैध खनन और नशा मिटा के रहेंगे : शक्ति रानी शर्मा चुनाव में किया जनता…
राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trip Monitoring : हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…