होम / Delhi CM tests positive for COVID सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

Delhi CM tests positive for COVID सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

• LAST UPDATED : January 4, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi CM tests positive for COVID आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनको कोविड के हल्के लक्षण होने का आभास हुआ तो उन्होंने जांच करवाई, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तदोपरांत उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह खुद को आइसोलेट करते हुए कोरोना की जांच जरूर कराएं।

हाल ही में पंजाब सहित कई रैलियों को किया संबोधित (Delhi CM tests positive for COVID)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में सोमवार को देहरादून में एक रैली को संबोधित किया था। इससे पहले रविवार को एक जनसभा को लखनऊ में भी संबोधित किया था। यही नहीं केजरीवाल लगातार पंजाब समेत कई राज्यों में चुनावी रैलियां कर चुके हैं। देहरादून में तो उन्होंने न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं समेत पदाधिकारियों संग बैठक की बल्कि दोपहर का खाना भी खाया था। दिल्ली लौटने के बाद जब केजरीवाल ने अपना कोरोना टेस्ट कराया तो वे वायरस से संक्रमित मिले हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से अपील की है कि वे सभी अपनी कोरोना जांच जरूर कराएं और एहतियात बरतें।

Connect With Us: Twitter Facebook