होम / Delhi Corona Guidelines Today सभी निजी दफ्तर बंद

Delhi Corona Guidelines Today सभी निजी दफ्तर बंद

• LAST UPDATED : January 11, 2022

सभी रेस्तरां और बार भी रहेंगे बंद
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Delhi Corona Guidelines Today दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइन का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक अब दिल्ली में स्थित सभी निजी दफ्तर बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नए प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी प्राइवेट दफ्तर आगामी आदेशों तक बंद किए जाएंगे। अब प्राईवेट कंपनियों के कर्मचारी घर बैठकर ही वर्क फ्राम होम करेंगे।

New Corona Guideline in Delhi
New Corona Guideline in Delhi

नई गाइडलाइन में क्या है Delhi Corona Guidelines Today

ता दें कि डीडीएमए ने कोरोना विस्तार को रोकने के लिए नई गाइडलाइन (Corona Guideline in Delhi ) जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में आगामी आदेशों तक सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे। इसके अलावा अलावा नगर निगम के प्रत्येक जोन में प्रतिदिन एक ही साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी गई है। इसके साथ ही डीडीएमए ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना के बढते मामलों को रोकने के लिए बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग व मास्क लगाना अनिवार्य करें। बता दें कि सोमवार को भी डीडीएमए की बैठक हुई थी (Corona Guideline in Delhi ) जिसमें कुछ अधिकारियों ने कहा था कि दिल्ली एनसीआर में नियम लागू कर दिए जाएं। यही नहीं दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी सवारियों की संख्या आधी करने की बात कही गई थी, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पाई। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो बस स्टेंड और मेट्रो स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ जाएगी, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक बढ़ सकता है।

Also Read: Corona Cases Update 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए केस

Read More: Lata Mangeshkar Corona Positive महान गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT