होम / IGI Airport पर एयरपोर्ट पर महिला यात्री से 26 iPhone 16 Pro Max बरामद

IGI Airport पर एयरपोर्ट पर महिला यात्री से 26 iPhone 16 Pro Max बरामद

• LAST UPDATED : October 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), IGI Airport : हांगकांग से दिल्ली की फ्लाइट से यात्रा कर रही एक महिला यात्री को मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने 26 iPhone 16 प्रो मैक्स सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग ने वैनिटी बैग में छिपाकर रखे गए डिवाइस की तस्करी करने के आरोप में महिला यात्री को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, कस्टम्स विभाग को मिली विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई। बता दें कि हांगकांग से दिल्ली की यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने वैनिटी बैग (टिशू पेपर में लिपटे) में छिपाकर 26 iPhone 16 प्रो मैक्स रखे हुए थे। आगे की जांच चल रही है।

IGI Airport : इससे पहले भी यहां हुई थी कार्रवाई

इससे पहले सोमवार को, दम्मम से दिल्ली की फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री को आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने अपने मोबाइल फोन के बैटरी डिब्बे के अंदर दो सोने की छड़ें छुपाने के आरोप में रोका था। खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यात्री के फोन के अंदर छिपाए गए लगभग 200 ग्राम वजन के दो सोने की छड़ें बरामद कीं।

28 सितंबर को एक अलग अभियान में आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने अल्माटी से यात्रा कर रहे एक किशोर सहित सात उज्बेक यात्रियों से 2,739 ग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 1.80 करोड़ रुपये है। छह यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया था और किशोर को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

AIIMS : भारत में पहली बार- WHO ने एम्स में सामूहिक दुर्घटना प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण शुरू किया

Ghaziabad Crime : लोनी में हुई मुठभेड़, 50- 50 हजार के दो इनामी गोली लगने से घायल, पारदी गैंग के चार गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT