होम / Delhi Elections : 300 पाकिस्तानी हिंदुओं ने किया वोटर आईडी के लिए अप्लाई, CAA के तहत मिली है भारत की नागरिकता

Delhi Elections : 300 पाकिस्तानी हिंदुओं ने किया वोटर आईडी के लिए अप्लाई, CAA के तहत मिली है भारत की नागरिकता

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024
  • भारतीय नागरिकता प्राप्त करने वाले पाकिस्तानी हिंदुओं ने मतदाता पहचान-पत्र के लिए आवेदन किया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Elections : 18 वर्षीय राधा, जो कि महज 4 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत आई थी, अब अपने पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने की तैयारी कर रही है। उनके साथ 300 अन्य पाकिस्तानी हिंदुओं ने मतदाता पहचान-पत्र के लिए आवेदन किया है।

यह सभी मई 2024 में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA), 2019 के तहत भारतीय नागरिक बने हैं। राधा के लिए मतदान केवल राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसे देश में अपनी पहचान बनाने का प्रतीक है जिसे वह अब गर्व से अपना घर कहती है।

Delhi Elections : बेरोज़गारी और आवास से बड़ी चुनौतियाँ

इन समुदायों के लिए बेरोज़गारी और आवास बड़ी समस्याएं बनी हुई हैं। शिविर के अधिकांश निवासी दिहाड़ी मज़दूरी या छोटे व्यवसायों पर निर्भर हैं। 50 वर्षीय पूरन, जो 2013 में ट्रेन से दिल्ली आए थे, कहते हैं, “पाकिस्तान में हम किसान थे। हम उत्पीड़न से बचने के लिए वहां से भागे थे। यहां हम खुश हैं, लेकिन खेती के लिए जमीन की कमी है। अगर हमें यमुना किनारे जमीन पट्टे पर मिले तो हम खेती करके अपनी आजीविका चला सकते हैं।

217 परिवारों का संघर्ष और उम्मीदें

शिविर के प्रधान धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि बस्ती में 217 परिवारों के लगभग 1,000 लोग रहते हैं। “हमारे पास आधार कार्ड हैं और जल्द ही हमें राशन कार्ड भी मिलने की उम्मीद है। नानकी, जो शिविर में रहने वाली एक अन्य महिला हैं, ने समुदाय की मांगों को दोहराते हुए कहा, “हमें मुफ्त घर नहीं चाहिए। अगर हमें जमीन मिले, तो हम खुद कमा-खाकर घर बना सकते हैं।”

Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, किसानों को अपनी बात रखने का मिला बड़ा मौका

2025 में होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं. हालांकि, बेरोजगारी और आवास इस शिविर के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण चुनौतियां बनी हुई हैं, जिनमें से कई एक दशक से अधिक समय से यहां रह रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें नागरिकता मिली है.

Punjab News : बटाला और गुरदासपुर पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले की गुत्थी सुलझी, 5 आतंकवादी हथियारों सहित गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT