India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Excise Policy, नई दिल्ली : ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर पेश न होने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दोबारा फिर शिकायत की। इस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन का पालन न करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी करते हुए केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा।
ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समन का पालन नहीं किया है। जिसके बाद एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा ने ईडी की शिकायत को सूचीबद्ध किया और सात मार्च को सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी। अब 16 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी।
दिल्ली शराब घोटाले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली मुख्यामंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। इससे पहले बीते वर्ष 2 नवंबर, 21 दिसंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी और 3 मार्च को ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी।
आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए एक्साइज नीति के तहत जिन शराब व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे, इसके लिए रिश्वत ली गई थी और साथ ही मनपसंद शराब व्यापारियों को ही लाइसेंस दिए थे। हालांकि आप सरकार ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गड़बड़ी के चलते शराब नीति को रद कर दिया था और सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest LIVE Updates : पंधेर बोले- ट्रैक्टर-ट्रॉली तो सिर्फ बहाना, प्रदर्शन करने नहीं देना चाहती सरकार